Six nominated for UP Council: सभी चौंकाने वाले नाम

PM मोदी के पूर्व PS के बेटे और अलीगढ़ मुस्लिम विवि के कुलपति के नाम भी शामिल

768

Six nominated for UP Council: सभी चौंकाने वाले नाम

अजय कुमार चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए भाजपा ने जिन छह लोगों को मनोनीत किया है वे सभी चौंकाने वाले नाम है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मसूद के मनोनयन से सभी वर्ग आश्चर्यचकित है।प्रोफेसर मसूद की छवि उदारवादी मुस्लिम की है और यही बात उनके मनोनयन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मसूद ने कुलपति पद से त्यागपत्र दे दिया है।

पेशे से चिकित्सक डाक्टर मसूद को अभी और कोई नयी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

अब बात करते है राजनीतिक नियुक्तियों की। पूर्वांचल विकास परिषद के सलाहकार साकेत मिश्रा नई परिषद में पहुचा दिए गए हैं। वे प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्र के पुत्र हैं। साकेत के एम एल सी बनने से उन लोगों को करारा जवाब मिल गया जो नृपेंद्र मिश्र को कमजोर समझने लगे थे। श्री मिश्रा वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष हैं।

इसी तरह भाजपा बृज श्रेत्र के अध्यक्ष रहे रजनीकांत, उ प्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डा लालजी प्रसाद निर्मल, काशी भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ही रामसूरत राजभर भी विधान परिषद के लिए मनोनीत किए गए हैं।100 सदस्यों वाली विधान परिषद में भाजपा के अब 74 सदस्य हो गये हैं।