SL/IND ODI : टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो 3rd ODI में शायद नजर नहीं आएंगे!

813

SL/IND ODI : टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो 3rd ODI में शायद नजर नहीं आएंगे!

जानिए, कौन हैं वे तीन खिलाड़ी जिन्हें बाहर करने की संभावना!

Colombo : टीम इंडिया के मध्‍यक्रम कुछ बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में बेहद निराशाजनक रहा। ऐसे में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो हेड कोच गौतम गंभीर की नजर में आ गए। गंभीर तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन से इन खिलाडि़यों का टीम से बाहर कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले वनडे में भारतीय टीम जीते हुए मैच को टाई करा बैठी। वहीं दूसरे मुकाबले में कप्‍तान रोहित शर्मा के शानदार शुरुआत देने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया की इस हालत के पीछे उसकी लचर बल्‍लेबाजी है। खास तौर पर मध्‍यक्रम के बल्लेबाजी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहले दो वनडे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के रडार पर होंगे। गौतम गंभीर हर हाल में सीरीज को ड्रा करना चाहेंगे, ऐसे में तीसरे वनडे की प्‍लेइंग इलेवन से तीन खिलाडि़यों का बाहर होना तय माना जा रहा हैं।

सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन शिवम दुबे का

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन शिवम दुबे ने भी किया है। पहले वनडे मैच में उनके पास मैच जिताने का बड़ा मौका था, लेकिन लेकिन अंत में वह अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे वनडे मैच में वह शून्‍य पर ही पवेलियन लौट गए। उनकी गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही। ऐसे में तीसरे वनडे से बाहर किया जा सकता है। क्‍योंकि गंभीर टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से भी गेंदबाजी करा रहे हैं।

केएल राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल को मौका दिया गया। लेकिन, वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्‍होंने पहले वनडे में केवल 31 रन ही बनाए और टीम को बीच मझदार में छोड़कर चलते बने। दूसरे वनडे में वे खाता भी नहीं खोल सके। इस प्रदर्शन के बाद वे अब गौतम गंभीर के रडार पर हैं। गंभीर उनकी जगह तीसरे वनडे में ऋषभ पंत को उतार सकते हैं।

सुंदर भी बुरी तरह नाकाम हुए

भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा का विकल्‍प वॉशिंगटन सुंदर को माना जा रहा था। लेकिन, वे उनकी जगह भर पाने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर उन्‍होंने दो वनडे में सिर्फ 20 रन ही बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में सिर्फ चार विकेट लिए हैं। गौतम गंभीर तीसरे वनडे में उनका भी पत्‍ता काट सकते हैं।