Ratlam : जिले के थाना रावटी के ग्राम कुंडी का टापरा में रविवार की सुबह मिली लाश का खुलासा पुलिस ने वारदात घटित होने के के 24 घंटों बाद ही कर दिया। युवक की हत्या करने वाले 2 नाबालिग निकले जिन्होंने छोटी सी बात पर युवक की हत्या कर डाली। हत्या करने से पहले मृतक और दोनों बालकों ने शराब पी थी और किसी बात पर विवाद हुआ और दोनों ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया था।
मामले में जानकारी देते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा तथा एएसपी राकेश साखा ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि मृतक सुरेश उर्फ गोलू पिता सोहन गेहलोद निवासी ग्राम भग्गासेलोद थाना रावटी का रहने वाला था। जिसकी लाश मिलने पर थाना रावटी पर अपराध क्रमांक 225/2023 धारा 302, 201भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा-
मामले में हत्या की आशंका को लेकर मुखबिर से मिली सूचना पर इन दो बालकों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध कबूल किया और पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल और आरोपियों के खुन से सने कपड़े जप्त किए। इस तरह शराब के नशें में हुए विवाद में युवक द्वारा बच्चों को थप्पड़ मारने पर उसकी हत्या करने का जुर्म कबूल किया और बताया कि युवक एक वैवाहिक समारोह में किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। जहां हमने युवक से पूछा कि किससे बात कर रहे हैं तो उसने कहा कि मैं बात कर रहा हूँ तुम्हें क्या काम है और युवक ने एक बालक को थप्पड़ मार दिया। इस पर दोनों बालकों ने मिलकर युवक के सिर पर पत्थर से वार कर मुंह कुचल दिया जिसके कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। फिर युवक की पहचान छुपाने के लिए बच्चों ने उसे अर्धनग्न कर दिया और मौके से भाग निकले।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी रावटी पीआर डावरे, थाना प्रभारी शिवगढ़ उप निरीक्षक अमित शर्मा, उप निरीक्षक प्रहलाद डिण्डोर, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड़, उप निरीक्षक दुलेसिंह डामर, उप निरिक्षक जितेन्द्र चौहान सायबर सेल प्रभारी, सहायक उपनिरीक्षक सोबान सिंगाड़, प्रधान आरक्षक आतीश धानक, प्रधान आरक्षक विदेश सिंह, प्रधान आरक्षक बद्रीलाल, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आरक्षक महेश मईडा आरक्षक पदमसिंह, आरक्षक देवेन्द्र गामड़,आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक शादब, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, आरक्षक विजयपाल सिंह, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल रतलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को एसपी द्वारा 10 हजार रूपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।