
Sleeper bus electrocuted: जयपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई स्लीपर बस, 3 यात्रियों की मौत, कई गंभीर
Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई। देखते ही देखते बस में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
*हादसा कैसे हुआ*
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जयपुर-टोंक मार्ग पर चाकसू इलाके में उस समय हुई जब बस सड़क किनारे खड़ी थी और ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उसका संपर्क हो गया। बताया जा रहा है कि चालक बस को सड़क किनारे रोककर कुछ तकनीकी खराबी देख रहा था, तभी अचानक बिजली का करंट बस की बॉडी में फैल गया। इसके कुछ ही सेकंड बाद आग की लपटें उठीं और पूरी बस धू-धू कर जल उठी।
*बचाव कार्य में लगी प्रशासनिक मशीनरी*
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों की मदद से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे से अधिक समय लगा। कई यात्रियों को गंभीर जलन की हालत में एसएमएस अस्पताल, जयपुर में रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान फिलहाल जारी है।
*प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया भयावह मंजर*
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। अचानक लगी आग ने सभी को संभलने का मौका ही नहीं दिया। कई यात्री खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बस का पूरा ढांचा राख में तब्दील हो गया।
*प्रशासन ने जताया शोक, जांच के आदेश*
जयपुर जिला प्रशासन ने हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।मुख्यमंत्री की ओर से भी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की संभावना जताई गई है।
*बिजली विभाग पर उठे सवाल*
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिस स्थान से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, वहां पहले भी कई बार खतरा जताया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब प्रशासन ने मामले की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं।





