Tragic Road Accident: खडे ट्रक से टकराईं स्लीपर कोच,ड्राइवर और सहचालक की मौके पर मौत,दर्जनों यात्री घायल

1096

खडे ट्रक से टकराईं स्लीपर कोच,ड्राइवर और सहचालक की मौके पर मौत,दर्जनों यात्री घायल

रतलाम।लेबड-रतलाम फोरलेन पर सड़क किनारे खडे एक ट्रक में तेज रफ्तार स्लीपर कोच पीछे से जा टकराई।दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और सहचालक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बस में सवार सत्रह यात्री घायल हो गए।यह दुर्घटना सुबह 5 बजे हुई।

सूत्रों के अनुसार,यह दुर्घटना रतलाम लेबड़ फोरलेन पर स्थित ग्राम सरवड जमुनिया फन्टे की हैं। यह स्थान टोल बूथ से पांच किमी दूर है।सड़क किनारे एक ट्रक खडा हुआ था।पूणे से भीलवाडा जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच सड़क किनारे खडे इस ट्रक में जा घुसी।अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक को झपकी लग गई गई होगी,जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।इस भीषण टक्कर में बस चालक रईस पिता अब्दुल रहमान पठान 45 निवासी एकता नगर भीलवाडा और सहचालक साबिर पिता युसूफ अब्बासी 55 निवासी रतलाम की मौके पर ही मौत हो गई।

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर बस के स्टेयरिंग में फंस गया था,जिसे करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका जिसकी मौत हो चुकी थी।दुर्घटना में 17 यात्री घायल हो गए,जिन्हे जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

*दुर्धटना में घायलों के नाम* 

▫️हीना पति बाबूलाल गायरी 19 नि.निकुंभ,कल्पना पति किशन सिंह सारंग देव 22 नि.घोड़ो का खेड़ा,

▫️महीपाल सिंह पिता बलवंत सिंह गौड 20,प्रताप सिंह पिता रतन सिंह राजपूत 32 नि.रावतपुरा,

▫️प्रणव लाल पिता भंवरलाल मीणा 55 नि.नाहरपुरा,भूरा पिता गुलाब मीणा 70 नि.बडी सादड़ी,

▫️हंसराज पिता जेदुराम चौधरी 24 नि.भीलवाडा,

शंभू पिता किशन गूर्जर 24 नि.उदयपुर,

▫️रामचन्द्र पिता मोहन खटीक 35 नि.निकुंभ,

▫️सुरेश पिता कारु लाल खटीक 55 नि.निकुंभ,

▫️रितेश पिता उदयलाल कटेला 42 नि.नीमच,

▫️जगदीश पिता गोपाल जाट 32 नि.भीलवाडा,

▫️गोपाल ओझा 30 नि.सोनई भीलवाडा,

▫️रामलाल पिता शंकरलाल जाट 28 नि.सांवरिया जी,

▫️राजाराम पि.मोहनलाल मेघवाल 28 नि.पाली

तथा गोपाल नाथ पिता बंसी नाथ 20 निवासी मनसा भीलवाडा। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों को मामूली चोटें आई थी। इनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं थी।सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया हैं।

*क्या कहते हैं अधिकारी* 

मृतकों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।घायलों का उपचार चल रहा है सभी घायल खतरें से बाहर है।