Smack Peddler Held by Police : 12 ग्राम स्मैक के साथ 1 आरोपी पकड़ाया, 1 फरार!

382

Smack Peddler Held by Police : 12 ग्राम स्मैक के साथ 1 आरोपी पकड़ाया, 1 फरार!

 

Ratlam : शहर की हाट रोड़ चौकी प्रभारी अनुराग यादघव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आबकारी कंपाउंड में एक युवक स्मैक बेचने आया है। पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की तो पुलिस को देखकर स्मैक बेचने आया युवक भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर रोका व उसका नाम-पता पुछने पर उसने अपना नाम रफीक (58) पिता छोटे खां जाति कुरैशी निवासी सुभाष नगर का रहने वाला बताया।

IMG 20241121 WA0026

पुलिस ने रफीक की तलाशी ली तो उसकी लुंगी में छुपी एक पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी में पावडर सा दिखाई दिया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि यह ड्रग्स है। जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई स्मैक का वजन 12 ग्राम हैं जिसकी कीमती 40 हजार रुपए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस ने आरोपी से पुछा कि स्मैक कहा से लाया था तो आरोपी ने बताया कि वह स्मैक अपने बेटे सज्जु उर्फ इमरान निवासी जेल रोड मेवातीपुरा जावरा द्वारा लाकर देना बताया।

पुलिस ने सज्जु की तलाश की तो वह भाग गया था। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर रविंद्र दंडोतिया उप-निरीक्षक अनुराग यादव हाट की चौकी प्रभारी, हेमेन्द्रसिंह, सूर्यप्रसाद की भूमिका रहीं!