Smack Recovered : मौत का सामान बेचने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे! 

622

Smack Recovered : मौत का सामान बेचने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे! 

Ratlam : एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जिले नशीले पदार्थों को बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभी तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

 

पुलिस की बीते कल अवेध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाहीं के अंतर्गत मुखबिर से मिली सुचना पर पुलिस ने कार्यवाहीं करते हुए फतेहपुर मरमियाखेडी फंटा आम रोड ताल पर नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी अमजद खान पिता अंसार खान पठान जाति मुसलमान (42) निवासी खटीक मोहल्ला ताल की तलाशी लेने पर आरोपी से 1 मोटरसायकल स्पलेंडर एमपी 43 ईजी 6902 के साथ अवेध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक) 30 ग्राम जप्त की। जप्त ब्राउन शुगर की कीमत 90 हजार रुपए है, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

बता दें कि आरोपी अमजद खान के पास पुलिस को 143300 रुपए नकद राशि भी मिली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/2024 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 

पुलिस द्वारा आरोपी अमजद से अवैध ब्राउन शुगर (स्मैक) के बारे मे पुछताछ की तो उसने अपनी मां अजीजा बी को देने तथा उसके साथी विजय जायसवाल निवासी निपानिया लीला को बेचने के लिए देने जाना कबूल किया, अमजद ने ब्राउन शुगर राजस्थान के नौगांव से खरीदी जाना भी कबूल किया हैं जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही हैं।

 

मामले में 2 आरोपी इरफान खान पिता अंसार खान पठान जाति मुसलमान निवासी खटीक मोहल्ला ताल, अजीजा बी उर्फ अम्मा पति अंसार खान पठान जाति मुसलमान निवासी खटीक मोहल्ला ताल फरार हो गए हैं।

 

पकड़ाए आरोपियों से पुलिस ने ब्राउन शुगर (स्मैक) 30 ग्राम (90 हजार रुपए)

2. घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर एमपी 43 ईजी 6902 कीमत 50 हजार रुपए,

3. 1 लाख 43 हजार 300 सौ रुपए की नकद राशि।

 

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया थाना प्रभारी थाना ताल, उप निरीक्षक मोहम्मद अय्यूब खान, सउनि कैलाश बोराना, पंकज भम्भोरिया, रमेश चन्द्र भम्भोरिया, शुभम सिंह, दशरथ, विक्रम चौधरी, ईश्वर धाकड व महिला आरक्षक पुजा चौधरी, प्रिया ठाकुर का योगदान रहा।