Smart City Project : एक जैसी RTI जानकारी तीन अलग-अलग दी!

कांग्रेस की लोक सूचना अधिकारी पर केस दर्ज करने की मांग

638

Indore : शहर में लगवाई गई करोड़ों रुपए की वाटर प्यूरिफाइड प्याऊ के संबंध में आरटीआई के तहत तीन लोगों ने जानकारी मांगी थी। लेकिन, एक ही जानकारी तीनों को अलग-अलग मिली स्मार्ट सिटी कंपनी के लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने तुकोगंज थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने बताया कि लोगों को ठंडा और शुद्ध पानी उपलब्ध करवाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा करोड़ों रुपए की 100 से भी अधिक वाटर प्यूरिफाइड प्याऊ शहर में विभिन्न स्थानों पर लगवाए गए थे। इन प्याऊ को लगवाने में भारी अनियमितताएं की गईं। इसलिए इससे संबंधित संपूर्ण दस्तावेज सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत स्मार्ट सिटी कंपनी से 17 नवंबर 2021 को मांगे गए थे।

संजय बाकलीवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी कंपनी के लोक सूचना अधिकारी ने मुझे इसकी जानकारी 52 पृष्ठ में दी। बाद में पता चला कि इसी से संबंधित जानकारी पूर्व में कांग्रेस नेता भंवर शर्मा ने भी मांगी थी, जिन्हें लोक सूचना अधिकारी ने 82 पेज की जानकारी होने का पत्र दिया था। वहीं एक अन्य आवेदक को तो 664 पेज की जानकारी इसी मामले में दी गई। अर्थात एक ही जानकारी अलग-अलग लोगों को अलग-अलग पेज संख्या में दी गई। इसका मतलब यह हुआ कि स्मार्ट सिटी कंपनी के लोक सूचना अधिकारी ने धोखे में रखकर जानकारी दी। अत: लोक सूचना अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा को शहर कांग्रेस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।