Smart Electricity Meter : इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में स्मार्ट मीटरों का विस्तार, 12.5 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगे!

232

Smart Electricity Meter : इंदौर सहित मालवा-निमाड़ में स्मार्ट मीटरों का विस्तार, 12.5 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगे!

इंदौर में 5.25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगे, महू, खरगोन, झाबुआ और थांदला पूरी तरह स्मार्ट मीटर शहर बने!

Indore : मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मालवा-निमाड़ अंचल में स्मार्ट मीटर लगाने का काम गति और गुणवत्तापूर्वक किया गया। इससे उपभोक्ताओं की संतुष्टि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 12.47 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। अगले दो दिनों में यह आंकड़ा साढ़े 12 लाख को पार कर जाएगा।

इंदौर में सर्वाधिक 5.25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए। उज्जैन में 1.28 लाख और रतलाम में 1.16 लाख मीटर लग चुके हैं। अन्य जिलों व सर्किलों में भी 8 हजार से 65 हजार तक स्मार्ट मीटरों की स्थापना हुई। महू, खरगोन, झाबुआ और थांदला पूरी तरह स्मार्ट मीटर युक्त शहर बन चुके हैं। वहीं रतलाम में 94% उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग गए।

प्रबंध निदेशक के अनुसार, इन अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों से बिलिंग में पारदर्शिता आई है, जिससे रीडिंग और बिल को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतों में व्यापक कमी आई है। बिजली बिलों में छूट, पावर फैक्टर सुधार और सौर ऊर्जा संबंधित लाभ भी अब समय पर मिल रहे हैं। इंदौर में जून माह में कुल 35.50 करोड़ यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई, जिसमें 11 जून को सर्वाधिक 1.42 करोड़ यूनिट की खपत दर्ज हुई।