Smart Electricity Meter : दूसरे शहरों में इंदौर की तरह बिजली के स्मार्ट मीटर लगेंगे! 

अभी तक मालवा-निमाड़ में 3 लाख से ज्यादा मीटर लगे  

543

Smart Electricity Meter : दूसरे शहरों में इंदौर की तरह बिजली के स्मार्ट मीटर लगेंगे! 

Indore : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अब इंदौर की तरह उज्जैन, महू, देवास, रतलाम, खरगोन जैसे शहरों स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रही है। बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने स्मार्ट मीटर परियोजना संबंधी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस बारे में उपयोगी डाटा की लगातार समीक्षा करे और संज्ञान लेकर योजनाबद्ध रूप से कार्य करे।

सबसे पहले इंदौर शहर से ही स्मार्ट मीटरों के उपयोग की शुरुआत हुई है, ऐसे में इंदौर के बारे में अन्य बिजली कंपनी, सरकार, दूसरे राज्यों और केंद्र सरकार को भी ज्यादा अपेक्षा है। स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करे। उन्होंने विशेषकर उज्जैन शहर के बारे में इंदौर स्थित स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ और उज्जैन के अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही महू, देवास, खरगोन, रतलाम, इंदौर शहर में योजना के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निर्देश दिए।

आयोजन में विशेष रूप से मुख्य अभियंता एसआर बमनके, स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम प्रभारी नवीन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब तक लगभग 3.30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए हैं। इनमें इंदौर शहर में लगभग 1.40 लाख, उज्जैन में 58500, रतलाम में 49800, खरगोन में 39000, देवास में 19200, महू में 14500 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के यहां और संबंधित ट्रांसफार्मरों के पास लगाए गए हैं।

MP Panchayat Elections: सरपंच के दो सौ, पंच के 63 हजार 300 पदों के लिए 15 से जमा होंगे नामांकन