स्मार्ट मीटरों ने दिलाई 2.67 लाख बिलों पर 10 करोड़ की पॉवर फैक्टर छूट
इंदौर। बिजली के अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी एवं आर्थिक रूप से भी फायदेमंद साबित हो रहे हैं। अब तक पश्चिम क्षेत्र कंपनी क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों ने पॉवर फैक्टर की रीडिंग से दो लाख 67 हजार बिजली बिलों पर छूट दिलाई है। यह छूट करीब दस करोड़ रूपए है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि स्मार्ट मीटर एकदम सटीक रीडिंग लेते है। इससे शिकायतों की संख्या में भारी गिरावट आई है। स्मार्ट मीटर पॉवर फैक्टर भी दर्ज करते है, गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के यहां 0.85 से उपर पॉवर फैक्टर दर्ज होने पर नियामक आयोग के अनुसार एक रूपए यूनिट की छूट प्रदान की जाती है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि अब तक इंदौर शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटरों ने 2.15 लाख बिलों पर 7.40 करोड़ की छूट दिलाई है। इसी तरह उज्जैन में 6780 बिलों पर 93 लाख की, रतलाम में 6401 बिलों पर 88 लाख की, खरगोन में 5241 बिलों पर 52 लाख की, महू में 3347 बिलों पर 21 लाख, देवास में 1423 बिलों पर अब तक 10 लाख रूपए की पॉवर फैक्टर छूट प्रदान की गई है। श्री तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के सभी 6 शहरों में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता पर्याप्त संख्या में गृह ज्योति योजना का भी लाभ ले रहे हैं।