Smart Thieves: व्यापारी की कार से 19 सेकंड में 12 लाख रुपए चुराए

322

Smart Thieves: व्यापारी की कार से 19 सेकंड में 12 लाख रुपए चुराए

19 सेकंड में 12 लाख रुपए पार, मामला फरीदाबाद के सेक्टर 24 का है जहां विकास और राहुल शर्ट के बटन बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। राहुल 12 लाख रुपए बोनस बांटने के लिए लेकर आए थे जिसमें से 7 लाख रुपए बैंक से निकाले थे और 5 लाख रुपए घर से लेकर आए थे। फैक्ट्री में पहुंचने पर उन्होंने बैग कार में छोड़ दिया और वॉशरूम चले गए। कुछ ही सेकेंड में दो बाइक सवार आए जो हेलमेट पहने थे। उनमें एक ने नुकीली चीज से शीशा तोड़ा और बैग लेकर भाग निकला।

 

फरीदाबाद: फरीदाबाद में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक फरिदाबाद के सेक्टर 24 में कंपनी के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाश पैसों से भरा बैग चोरी कर के ले गया. इस बैग में 12 लाख रुपये कैश रखे हुए थे. यह घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाशी में जुट गई.

कार का शीशा तोड़कर निकाला बैग 

फरीदाबाद के सेक्टर 17 के रहने वाले विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि, सेक्टर 24 के प्लाट नंबर 167 में KD INDUSTRIES के नाम से कंपनी खुली हुई है. जिसमें शर्ट बटन बनाने का काम किया जाता है. यहां पर वह अपने पार्टनर राहुल के साथ काम करते हैं. राहुल नहर पार सेक्टर 89 का रहने वाला है. शुक्रवार को उसका पार्टनर राहुल 12 लाख रूपए नगद लेकर कंपनी पर पहुंचा था. राहुल ने कंपनी के बाहर गाड़ी को खड़ी कर दी थी.

कुछ ही देर बाद बाइक पर दो युवक आए दोनों ने हैलमेट पहना हुआ था. जिनमें से एक युवक आया और नुकीले हथियार की मदद से गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया और पैसों से भरे बैग को चोरी कर बाइक पर बैठकर अपने साथी के साथ फरार हो गया.