Smartphone Alert: फोन के कवर में रखा नोट आपकी जान ले सकता है , बम की तरह फट सकता है आपका मोबाइल

2054

Smartphone Alert: फोन के कवर में रखा नोट आपकी जान ले सकता है , बम की तरह फट सकता है आपका मोबाइल

अगर आप भी अपने फोन के कवर में नोट या किसी भी तरह का कागज रखते हैं तो सावधान हो जाएं. नहीं तो आपके साथ जानलेवा हादसा भी हो सकता है और आपका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो सकता है. दरअसल पिछले दिनों में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फोन में ब्लास्ट का खतरा सामने आ रहा है और इसमें यूजर्स की छोटी-छोटी गलतियां ही इसका कारण बन रही हैं. ऐसे में जरूरत है कि फोन के कवर में नोट या किसी भी तरह का कागज ना रखें. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर फोन में पैसे रखने से क्या परेशानी आ सकती है और आपको इससे कितना नुकसान हो सकता है.

Mobile Overheating Problem:फोन हीटिंग की समस्या से हैं परेशान, तो जान लीजिये इससे बचने के उपाए - Mobile Phone Overheating Problem How To Solve Mobile Phone Overheating Problem Know The Tips -

  1. फोन में ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण हैं इसमें से एक फोन के कवर में नोट रखना भी है. दरअसल आपने अक्सर देखा होगा कि फोन हीट होने लगता है इसके पीछ सबसे बड़ी वजह है फोन में या तो नोट रखा होना या फिर फोन पर मोटा कवर लगा होना.
  2. जब आप लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन गर्म होने लगता है, फोन के कवर में रखे पैसे या कवर के वजह से उसे ठंडा होने के लिए स्पेस नहीं मिल पाता है जिससे फोन ओवर हीट हो जाता है और ब्लास्ट भी हो सकता है.
  3. फोन का कवर मोटा होता है और उसमें आप पैसे भी रख लेते हैं तो उससे वायरलेस चार्जिंग में भी परेशानी आ सकती है.
  4. फोन के कवर में नोट रखने से कई बार नेटवर्क का इशू भी आ सकता है. फोन को चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करना भी फोन के ब्लास्ट का कारण बनता है.