Smoke Coming out of ibus : चलती आईबस से धुआं निकलता देख यात्री कूदे, छात्रा घायल!
Indore : आज पलासिया से गीता भवन के बीच एक आई बस से धुंआ निकलता देखकर सनसनी फैल गई। बस में करीब 30 यात्री थे और ज्यादातर स्टूडेंट्स थे। बस से धुआं निकलते देख यात्री घबरा गए और हड़कंप मच गया। कई यात्री चलती बस से कूद गए। ऐसे में नीचे गिरने से एक यात्रा घायल हो गई।
बस में धुआं निकलते देखकर तुरंत ही बस चालक ने बस को नियंत्रित कर लिया। लोगों ने बताया कि धुआंं निकलने के बाद कुछ ही देर में बस बंद हो गई। घटना के बाद बस के चालक और परिचालक ने एआईसीटीएसएल यानी अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के अधिकारियों को सूचना दी।
बस से धुआं निकलने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बाद में बस के यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। बस के अगले हिस्से से निकला धुआं इलाके में फैल गया था। मौके पर पहुंचे मैकेनिक ने केबल कनेक्शन काटा इसके बाद बस से धुआं निकलना बंद हुआ। घायल छात्रा को ज्यादा चोट नहीं आने की जानकारी मिली है।