Smriti Mandhana Wedding: 23 नवंबर को विवाह ,म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुछाल से शादी करने जा रही हैं, रस्में शुरू

388

Smriti Mandhana Wedding: 23 नवंबर को विवाह ,म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुछाल से शादी करने जा रही हैं, रस्में शुरू

 



Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना तीन दिन बाद ‘इंदौर की बहू’ बनने वाली हैं। वो मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुछाल से शादी करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को सांगली (महाराष्ट्र) में शादी की रस्में संपन्न होगी। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं।

स्मृति मंधाना

सांगली(महाराष्ट्र) में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। पलाश की सिंगर बहन पलक मुछाल ने बताया कि पूरा परिवार बेहद उत्साहित है। स्मृति और पलाश की शादी में बॉलीवुड और क्रिकेट दोनों दुनिया के बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि स्मृति (Smriti Mandhana Wedding) की शादी में हम सब मिलेंगे और बहुत मजे करेंगे।

शादी की तैयारी में एकदम जुट गई है स्मृति मंधाना... तस्वीर साझा कर फैंस का दिल जीत ली ही...

मुस्कुराना, विवाह और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

हल्दी रसम… वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अपने हाथ पर वर्ल्ड कप की टैटू बनाने वाली भारतीय स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड पलाश मुछाल इंदौर से सात फेरे लेने जा रही है.

देश को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर ही शादी करने की तैयारी में लग गई स्मृति मंधाना... 23 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति ...