
Smriti Mandhana’s First Video:शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला वीडियो, फैंस हैरान;अंगुली में नहीं दिखी सगाई वाली रिंग !
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शादी पोस्टपोन होने के बाद उन्होंने पहली बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, लेकिन इस वीडियो ने फैंस के मन में नए सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में मंधाना की अंगुली में वह सगाई वाली रिंग नजर नहीं आई, और यही बात अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा कारण बन गई है।
शादी टलने के बाद पहली पोस्ट
शुक्रवार को शेयर किया गया यह वीडियो एक प्रमुख टूथपेस्ट ब्रांड के साथ पेड पार्टनरशिप का हिस्सा था। भले ही वीडियो में मंधाना पहले जैसे ही कॉन्फिडेंट और खुश नजर आईं, लेकिन फोकस उनकी स्माइल पर नहीं बल्कि उंगली में रिंग की गैरमौजूदगी पर रहा। फैंस कमेंट बॉक्स में लगातार लिख रहे हैं- रिंग कहां गई? क्या सबकुछ ठीक है? हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो सगाई और शादी पोस्टपोन होने से पहले शूट किया गया था या बाद में।
दिलचस्प बात यह है कि शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और पोस्ट हटा दी हैं। इससे कयास और तेज हो गए कि क्या केवल शादी टली है या फिर कुछ और बदल गया है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं फैल गईं कि पलाश और स्मृति के बीच सब ठीक नहीं था और रिश्ते में दरार आई है। हालात तब और जटिल हो गए जब इंटरनेट पर पलाश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगाए जाने लगे। हालांकि न ही स्मृति और न ही पलाश ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। शादी टलने के कुछ दिन बाद पलाश मुछाल वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे। यहां वो मास्क लगाए हुए भक्तों के बीच बैठे दिखाई दिए। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे पलाश के मानसिक शांति की तलाश का संकेत माना।





