

Smuggler Caught : 51 लाख रुपए की 510 ग्राम MDMA व डेढ़ किलो डोडा चूरा स्मग्लिंग करते 1 स्मग्लर कार सहित पकड़ाया!
Ratlam : पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के अभियान के अंतर्गत एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओपी किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नामली पीआर डावरे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम बुधवार को मुखबिर की सूचना पर महु-नीमच हाईवे फोरलेन रोड भेंसासरी माताजी मंदिर फंटा पर कार सवार 1 व्यक्ति को पकड़ा व तलाशी लेने पर प्रहलाद सिंह (25) पिता हरिसिंह परिहार जाति राजपुत निवासी ग्राम पलेवना थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर नाम के युवक के कब्जे से नशीला पदार्थ MDMA ड्रग्स 510 ग्राम जिसकी कीमत 51 लाख रुपए एवं 15 हजार रुपए का डेढ़ किलो डोडा चुरा पावडर, एक सफेद रंग की मारुती अल्टो कार क्रमांक MP 14 CC 7831 तथा एक 50 हजार रुपए का एप्पल कम्पनी का आई-फोन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 275/25, धारा 8/22, 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से अवैध मादक पदार्थ एमडी एवं डोडा चुरा लाने-ले जाने के संबंध में पुछताछ तथा आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकाल रही हैं। बता दें कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 53 लाख 65 हजार 600 रुपए का मश्रुका जप्त किया है।
आरोपी को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी पीआर डावरे, उप-निरीक्षक शांतिलाल चौहान, बांगरोद चौकी प्रभारी आरके चौहान, रामचन्द्र बारोड, गजेन्द्र शर्मा, गबरू खड़िया, गोपाल खराड़ी, कांतिलाल ओहरिया, लखन सिंह, माखन सिंह, मुकेश गणावा, राघवेन्द्र जाट, अंतिम चौहान, सादिक मंसूरी, शांतिलाल राठौर, हरिओम एवं सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रहीं!