Smuggling: पीताम्बरा माता मंदिर के पास गांजा तस्करी करते आरोपी पकड़ा

1 आरोपी फरार पुलिस तलाश में जुटी

411

Smuggling: पीताम्बरा माता मंदिर के पास गांजा तस्करी करते आरोपी पकड़ा

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में गांजा तस्करी कर बेचने के मामले में गांजा सहित आरोपी के पकड़ने का मामला सामने आया है तो वहीं आएक आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।

IMG 20230206 WA0072

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की पीतांबरा मंदिर के आगे मोराहे रोड पर 2 व्यक्ति गांजा बेचने के लिए खड़े हुए हैं। मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच कर गांजा तस्कर सद्दाम हुसैन पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 25 साल नाम के व्यक्ति को धर दबोचा वहीं पुलिस को देख जियाउद्दीन नाम का व्यक्ति घटना स्थल से भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और दावा है कि उसे जल्द पकड़ लिया जायेगा। घटना स्थल से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामत कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

उक्क्त पूरे मामले और कार्यवाही में SI राजकुमार तिवारी, SI उमाशंकर त्रिपाठी ASI हरिशचंद यादव, आरक्षक राज किशोर साहू, प्रधान आरक्षक संजय अहिरवार, आरक्षक कारण सिंह यादव, आरक्षक जितेंद्र आदि शामिल रहे जिनकी भूमिका मुख्य रही