Smuggling of Doda Chura: डोडा चूरा की स्मगलिंग करते 1 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 54 किलो ग्राम डोडा चूरा 1 कार 1 मोटरसाइकिल पकड़ी

602

Smuggling of Doda Chura: डोडा चूरा की स्मगलिंग करते 1 आरोपी गिरफ्तार

नीमच से इकबाल हुसैन की रिपोर्ट

Neemuch। नवागत जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी के पदभार ग्रहण करते ही पुलिस महकमा मुस्तैद हो गया है। नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा ने डोडा चुरा लेकर जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से स्मगलरों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है। नवागत पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश एवं एसडीओपी जावद राम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन में जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नया गांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी और नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे, अभियान के अंतर्गत 1 आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उससे 54 किलो डोडा चूरा एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक हीरो मोटरसाइकिल पकड़ी।

मुखबिर से सूचना मिलने पर नीमच-निम्बाहेड़ा फोरलेन रेलवे फाटक पर स्थित कृष्णा भोजनालय के पास से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार RJ 27 सीए 9047 आते दिखी जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से डोडा चूरा बरामद किया तथा आरोपी मांगीलाल पिता नारायण उम्र 30 वर्ष जाति विश्नोई निवासी पुनासा थाना भीनमाल जिला जालौर राजस्थान को मौके से गिरफ्तार किया।

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कार के आगे चल रही ग्रे कलर की हीरो बाइक RJ 46 एसएल 2125 का चालक पुलिस को देखकर बाइक सड़क पर छोड़कर खेतों की तरफ भागा, जिसका पीछा करने पर वह खेतों की आड़ का फायदा उठा कर मौके से भाग निकला। गिरफ्तार आरोपी से फरार आरोपी का नाम पूछने पर उसने अपना नाम पूनमाराम बताया। जिस पर पुलिस ने अपराध 126/23 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है। प्रकरण में डोडा चूरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी है, गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। ज्ञात रहे कि नया गांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा के नयागांव प्रभारी बनने के बाद 11 महीने में 13 एनडीपीएस प्रकरण बनाए गए हैं।