फ्रिज में बैठे सांप ने मासूम को डसा, मौत से मचा कोहराम

2176

लखमी पूरा से एक दुखद खबर आई है ,क्या आप कल्पना कर सकते है कि सांप फ्रिज में बैठ सकता है । खबर अनुसार लखमीपुर में  फ्रिज में बैठे एक साप ने डंस मासूम को डस लिया। इलाज को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव तकिया निवासी सुशील की पुत्री पंछी देवी अपनी माता स्वमेन्द्री देवी के साथ ननिहाल मितौली क्षेत्र के गांव पियरा झाला के रहने वाले कन्हैया लाल के यहां आई थी।

बताते है कि फ्रिज में बैठे साप ने उसे डंस लिया। इसी दौरान फ्रिज में बैठे सांप ने पंछी को डंस लिया। परिजन आनन फानन में प्राइवेट वाहन से इलाज को अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों व परिजनों ने काफी मशक्कत से सांप को फ्रिज से बाहर निकाला। मृतक मासूम का पिता सुशील हरियाणा में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। सुशील की तीन बेटियों में मृतक पंछी देवी (10) सबसे बडी थी। अब उसकी बेटी संध्या (6) व अनामिका (3) शेष बची है।