Snakes and mongoose: क्या आपने सांप और नेवले को एक साथ देखा है ? देखिये बीच सडक सांप और नेवले का यह वीडियो ?

1270

Snakes and mongoose: क्या आपने सांप और नेवले को एक साथ देखा है ? देखिये बीच  सडक सांप और नेवले का यह वीडियो ?

पीपलखूंट: राजस्थान के पीपलखूंट गांव से जुड़ा एक नजारा वायरल हुआ  है. इसमें सड़कपर  एक कोबरा सांप सड़क पर रेंगता हुआ आ रहा है , जिसे देखकर दोनों तरफ की गाड़ियां रुक गईं.इस पहाड़ी रास्ते पर वाहन दोनों तरफ आते जाते हैं .बीच सडक सांप को देख कर दोनों ही तरफ वहन रुक जाते हैं ट्रैफिक ठप हो गया. लोग गाड़ियों से उतरकर इस अनोखे दृश्य को देखने लगे. कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में सांप की इस झलक को कैद करना शुरू कर दिया. सांप धीरे-धीरे रेंग रहा था, और उसका खतरनाक रूप देखकर हर कोई हैरान था.

इस दृश्य में एक नया मोड़ तब आया. जब सांप को देखकर एक नेवला भी सड़क पर आ गया. नेवला और सांप की दुश्मनी पुरानी है, इसलिए सभी को लगा कि अब दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी. लोग और उत्साहित हो गए, क्योंकि नेवला सांप की ओर तेजी से बढ़ रहा था. हर कोई इस रोमांचक पल को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहा था. सांप भी नेवले को देखकर सतर्क हो गया था. तनाव सांप ,नेवले और दर्शकों के बीच फ़ैल गया था अब आगे क्या होगा ?

इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को: