snakes Bit: “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने काटा है”-युवक हाथों में जिंदा सांप पकड़कर ले आया,वीडियो देखिए

770

snakes Bit: “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने काटा है”-युवक हाथों में जिंदा सांप पकड़कर ले आया,वीडियो देखिए

ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन के चरक अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक जिंदा सांप पकड़कर अस्पताल में आ गया. युवक के हाथों में सांप को लेकर अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ डर गया. सांप को लेकर पहुंचे युवक ने ड्यूटी डॉक्टरों से कहा कि इस सांप ने मुझे काट लिया है, आप मेरा इलाज कर दीजिए. अस्पताल स्टाफ ने पहले मरीज से सांप को बाहर छोड़ने की बात कही. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

शास्त्री नगर क्षेत्र में रहने वाले सागर चौधरी टैक्सी चलाने का काम करते हैं. बुधवार को अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे गाड़ी खड़ी करने के दौरान सागर को सांप ने काट लिया. सागर ने बताया कि जैसे ही सांप ने काटा, मैंने तुरंत उसे पकड़ लिया, क्योंकि अस्पताल में पूछेंगे कि किसने काटा है तो मैं कैसे बताता कि कौन-से सांप ने काटा है.


इसी दौरान युवक के हाथ से सांप छूट गया और अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। उसी युवक ने बड़ी मुश्किल से दोबारा सांप को पकड़ा और दोस्तों को बुलाकर पॉलीथिन में डालकर बाहर छोड़ दिया। सांप करीब तीन फीट लंबा था।

सागर को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया। स्वस्थ होने पर वह आज सुबह छुट्टी लेकर घर चला गया। सागर ने बताया कि यह पहला मौका था, जब उसने किसी सांप को अपने हाथों से पकड़ा है।