तो क्या बदल जाएगा झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष..?

जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा ने दिया अपने पद से त्यागपत्र

850

तो क्या बदल जाएगा झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष..?

 झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ जिले में एक बार फिर से राजनीतिक भूचाल आ सकता है ।।।जिला पंचायत झाबुआ के क्षेत्र क्रमांक .9 से निर्वाचित झाबुआ जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा ने अपना इस्तीफा दे दिया है ।जिले की पहली व्हिसल ब्लोअर रेखा ने जयस के बैनर तले चुनाव लड़ा था।उन्होंने भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी को पटखनी देते हुए 5662 वोट से चुनाव जीता था।सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव ने बताया कि बुधवार को सदस्यों की बैठक रखी गई है।इसमे त्यागपत्र का अनुमोदन होगा।सदस्य के पास पद छोड़ने व बने रहने का विकल्प होगा जिस पर उन्हें इस बैठक में निर्णय लेना होगा।

रेखा निनामा का चयन वर्ग 3 में हो चुका है । उन्होंने अपनी पोस्टिंग गृह ग्राम कुकड़ी पाड़ा से 21 किमी दूर पाटड़ी के प्राथमिक विद्यालय में जॉइनिंग भी कर लिया है

खतरे में पड़ गई शांति डामोर की कुर्सी

अगर रेखा निनामा का इस्तीफा मंजूर हो गया तो झाबुआ जिला पंचायत का अध्यक्ष पद खतरे में पड़ सकता है। जिला पंचायत में भाजपा व कांग्रेस के पास 6-6 सदस्य है । अकमाल मालू निर्दलीय चुनाव लड़े ओर जीते ।वैसे तो मालू विधिवत कांग्रेस में शामिल हो चुके है जिससे कांग्रेस की संख्या 7 हो चुकी है।अब वार्ड क्रमांक 9 में रिक्त हुई सीट पर 6 माह के भीतर विधिवत चुनाव होगा।यह सीट अगर भाजपा जीत गई तो जिला पंचायत में उंसके भी कांग्रेस के बराबर 7 सदस्य हो जाएंगे।जिला पंचायत पर काबिज होने के लिए फिर शुरू हो सकता है जोड़तोड़ का गणित।

भाजपा ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

लगातार जिले की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को बेदखल करने कर लिए भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव में सारे हथकंडे अपनाए परंतु फिर भी बाजी कांग्रेस ने मारी ओर जिला पंचायत झाबुआ में कांग्रेस का परचम लहराया …अब रिक्त हो रही सीट पर फिर से भाजपा की नजर है और जिला पंचायत झाबुआ में भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जिसके लिए भाजपा के नेता अंदरूनी ही इस कार्य के लिए लग चुके ओर लगातार वर्किंग कर रहे है कि किस तरह से सदस्यो को अपने पाले में किया जाए और भाजपा का परचम लहराया जाए।अगर ऐसा होता है तो भाजपा साम दाम दण्ड भेद की नीति अपनाकर भाजपा का अध्यक्ष बनाना चाहेगी। यह तो रिक्त हुई सीट का परिणाम ही तय करेगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष बदलेगा या नही परंतु इस क्षेत्र में दावेदार अभी से सक्रिय हो चुके है।साथ ही अब विधानसभा चुनाव भी बिल्कुल करीब है ऐसे में देखना होगा कि दोनों चुनाव साथ मे भी हो जाए…..?