Social Media Platform एक्स पर आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखने के बाद आप हैरान हो जायेंगे!

1351
Social Media Platform
Social Media Platform

Social Media Platform एक्स पर आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखने के बाद आप हैरान हो जायेंगे!

आनंद महिंद्रा अपने बिजनेस के अलावा सोशल मीडिया पर भी ध्यान देते हैं और उन्हे जब भी कुछ ऐसा नजर आता है जो उनके मन को भाता है, वो उसे शेयर जरूर करते हैं।

हमेशा की तरह इस बार भी आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है। हैरानी वाली बात यह है कि इस वीडियो को देखने के बाद खुद आनंद महिंद्रा हैरान हो गए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर गोली की रफ्तार से वायरल हो रहा है।

Anand Mahindra

वीडियो ने किया सबको हैरान

Social Media Platform एक्स पर आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखने के बाद आपका हैरान होना तय है। वीडियो में दो शख्स विपरीत दिशा से अपनी गाड़ी लेकर आते हैं लेकिन सड़क इतनी पतली है कि दोनों गाड़ियां एक बार में पास नहीं हो सकती हैं। इसके बाद महिला अपनी गाड़ी को साइड में करते हुए लड़के से कहती है कि जितनी जगह बची है, उसी में अपनी गाड़ी को पास करो। लड़का हैरान हो जाता है क्योंकि उतनी कम जगह में गाड़ी पास नहीं हो सकती थी। लेकिन इसके बाद वह अपना टैलेंट दिखाता है। साइड के पहाड़ पर वह शख्स कार के दो पहिए चढ़ा देता है और धीरे-धीरे करते हुए अपनी गाड़ी को वहां से निकाल लेता है। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया कि आखिर इसने ऐसा कैसे कर लिया।

Also Read: 2023 की सबसे बड़ी खगोलीय आतिशबाजी दिखेगी 14 दिसंबर को, 120 प्रति घंटे की दर से होगी टूटते तारे वाली उल्का वृष्टि!

लोगों का कैसा रहा रिएक्शन

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्या…अच्छा ठीक है, मुझे लगता है कि बहस करने से अच्छा यही है। लेकिन जैसा कहा जाता है, इसे अपने घर पर ट्राई ना करें।’

बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने आनंद महिंद्रा से अजीब मांग करने लगे। एक यूजर ने लिखा- हमें ये वाला फीचर Thar में चाहिए सर। दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे यकीन है कि महिंद्रा कार ऐसा कर सकती है। एक और यूजर ने लिखा- आनंद सर प्लीज ऐसा एक सीन क्रिएट कीजिए और उसका वीडियो पोस्ट करें।

यहां देखें वायरल वीडियो