सामाजिक संस्था जनपरिषद ने डॉ. बटवाल को मंदसौर जिला इकाई संयोजक बनाया
( मिडियावाला न्यूज़ )
मंदसौर । अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों को समर्पित संस्था “जनपरिषद” भोपाल द्वारा मंदसौर जिले में गतिविधियों के संचालन हेतु वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ घनश्याम बटवाल को पुनः जिला संयोजक बनाया है ।
जनपरिषद नेशनल चैयरमेन पूर्व पुलिस महानिदेशक एन पी त्रिपाठी , उपाध्यक्ष पूर्व डीजीपी महान भारत सागर की अनुशंसा से नेशनल कन्वीनर रामजी श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी ।
डॉ बटवाल को जारी प्रमाण पत्र के मुताबिक वे जिले में आगामी मार्च 2024 तक रचनात्मक गतिविधियों और कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों से जनपरिषद इकाई के माध्यम से मंदसौर जिले में पर्यावरण , साहित्यिक , सामाजिक , संगीत , खेलों , कोरोना योद्धा सम्मान , प्रतिभा सम्मान , निबंध प्रतियोगिता , स्वच्छता और शिवना शुद्धिकरण अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं । विभिन्न वर्गों की इन गतिविधियों में सहभागिता रही है ।
नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि तीन दशकों से जनपरिषद संस्था प्रदेश ही नहीं देश के विभिन्न हिस्सों में रचनात्मक गतिविधियों का संचालन समाज के सहयोग से कर रही है । अराजनीतिक संस्था के रूप में जनपरिषद की प्रतिष्ठा रही है ।
आपने बताया कि मंदसौर जिला इकाई संयोजक वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल द्वारा सक्रियता से रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के कारण पुनः दायित्व दिया गया है ।
विश्वास है डॉ बटवाल के नेतृत्व में नवीन कार्यकाल में सेवा , सम्मान और रचनात्मक क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित होंगे ।
ज्ञातव्य है कि डॉ बटवाल अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में दशकों से सक्रिय हैं ।पत्रकारिता , सामाजिक , सार्वजनिक , धार्मिक , साहित्यिक , खेलों और सेवा क्षेत्र में कार्यरत हैं ।
शिवना की पुकार , फ्रीप्रेस , दैनिक आर्यावर्त , खैर ख़बर के अलावा प्रतिष्ठित न्यूज़ वेब पोर्टल मिडियावाला इंदौर – भोपाल के विशेष संवाददाता दायित्व भी संभाल रहे हैं ।
डॉ बटवाल को जनपरिषद मंदसौर जिला इकाई संयोजक बनाये जाने पर विभिन्न संगठनों , जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सफलता की कामना की है ।