समाजसेवी महेन्द्र गादिया नहीं रहें

849

समाजसेवी महेन्द्र गादिया नहीं रहें

रतलाम: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, भारतीय रेडक्रास सोसायटी, प्रयास संस्था के चेयरमैन तथा अनेक पदों पर रहें प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र गादिया का शनिवार की रात को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

श्री गादिया के निधन की खबर जैसे ही शहर में फैली हर कोई स्तब्ध रह गया।उनका यूं चले जाना शहर के लिए अपूरणीय क्षति हैं।

शनिवार उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें रतलाम के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां पर उनका उपचार के दौरान निधन हो गया।

*मीडियावाला परिवार की और से दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि*