समाजसेवी उर्मिला देवी सोनी राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत!
Jaipur : राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र स्वर्णकार, प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश मोसूण ने जयपुर की ख्यातनाम समाजसेवी श्रीमती उर्मिला देवी सोनी धर्मपत्नी श्री राजेन्द्र सोनी को राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपते हुए जिम्मेदारी सौंपी है।
श्रीमती उर्मिला देवी के मनोनयन से स्वर्णकार समाज में हर्षोल्लास की लहर है उन्हें प्रदेशभर से मंगलकामनाएं दी जा रही हैं। उर्मिला देवी सोनी ने अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर कहा कि मुझ पर विश्वास करते हुए जो दायित्व सौंपा गया है। उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश करुंगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र स्वर्णकार, राजस्थान प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश मौसूण का आभार जताया है।