बोर्ड परीक्षा में जुबेरिया कुरैशी के प्रथम आने पर समाजजनों ने दी मुबारकबाद

कलेक्टर ने किया सम्मान

1000

आलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट

आलीराजपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गत दिनों जारी हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी स्कूल के बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले के बच्चों ने बडी उपलब्धि प्राप्त की।

हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में डान बास्को एकेडमी अलीराजपुर की होनहार और प्रतिभाशाली छात्रा जुवेरिया कुरैशी पिता इसरार कुरैशी ने प्राप्तांक 500 मे से 486 अंक प्राप्त कर 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर आलीराजपुर जिला सहित इंदौर संभाग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जुवेरिया कुरैशी की इस उपलब्धी पर कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जुवेरिया का पुष्पमाला से सम्मान करते हुए मिठाई खिलाकर प्रमाण-पत्र एवं प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। नगर के विभिन्न समाजजनो ने छात्रा जुवेरिया कुरैशी को बधाईयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मुस्लिम समाज में हर्ष की लहर

जुवेरिया कुरैशी की इस सफलता से मुस्लिम समाज गोरवमयी हुआ है। समाजजनों में हर्ष की लहर है और बधाईयां दी है। जुवेरिया कुरैशी की सफलता पर मुस्लिम समाज के शहर काजी सैयद अफजल मियां, प्रभारी शहर काजी सैयद हनिफ मियां, साबीर बाबा, सानी मकरानी, भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा जिलाध्यक्ष गफ्फार खान, पत्रकार रफीक कुरैशी दस्तक, जुबेर निजामी, ईरशाद मंसूरी, हाजी आरीफ ब्लौच, हाजी समद मुगल, शायर सिराज तन्हा, मोहम्मद हुसैन पाकिजा, साकिर अली रुबी, एडवोकेट जुनेद कुरैशी, डॉ. शकिल शेख, अरशद मुगल आदि ने मुबारकबाद पेशकर उज्जवल भविष्य की दुआएं की है।