Society Dress Code: सोसायटी में पब्लिक में नाइटी और लुंगी पहनने पर लगी रोक

1335

Society Dress Code: सोसायटी में पब्लिक में नाइटी और लुंगी पहनने पर लगी रोक

Society Dress Code: नोएडा (Noida) को अगर हाई-राइज़ बिल्डिंग्स वाली सोसायटीज़ का हब कहें, तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. यहां से आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा की सोसायटी से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां की एक सोसायटी में हाल ही में जारी किया नोटिस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते–

download 12

ये नोटिस 10 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और इसके शेयर होते ही दूसरी सोसायटी के रेज़िडेंट्स इस नोटिस की आलोचना करने लगे हैं. उनका कहना है कि रेज़िडेंट्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (RWA) लोगों की पर्सनल चॉइसेस को तय कर रहा है. इस नोटिस में लिखा है, “आप सभी से अपेक्षा है कि आप जब भी कभी भी समाज में घूमें तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान दें, ताकि आप किसी को अपने व्यवहार पर आपत्ति करने का मौका न दें… इसलिए सभी को अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी पहनकर न घूमें, जो कि घर में पहनने वाले कपड़े हैं.”

image 424

इस नोटिस को जारी करने की ये है वजह

कुछ महिला निवासियों की शिकायतें मिलने के बाद आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा ने निवासियों से इन दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है. उनका कहना है, “कुछ दिन पहले, कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि एक वरिष्ठ नागरिक पार्क में एक ढीला कपड़ा (लुंगी) पहनकर योग कर रहे हैं. हमने पहले लोगों से मौखिक रूप से अनुरोध करने की कोशिश की, फिर हमारी एसोसिएशन ने इसे सर्कुलर के रूप में लगाने का फ़ैसला किया.

100 People Died: शादी से लौट रहे थे लोग, अचानक हुआ हादसा और पानी में नाव डूबने से 100 लोगों की मौत