Sohail Seema Divorce: सोहेल खान के साथ तलाक पर सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी

1640

Sohail Seema Divorce: सोहेल खान के साथ तलाक पर सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी

Sohail Khan-Seema Sajdeh Divorce: बीते कुछ समय में कई पावर कपल्स के अलग होने की खबरें सामने आईं. इनमें से एक सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सजदेह भी हैं.

Sohail Seema Divorce

सोहेल और सीमा ने शादी के 24 साल बाद अलग होने के फैसले से सभी को हैरान कर दिया था. इसी साल दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. तलाक फाइल करने के तुरंत बाद सीमा ने पति सोहेल का सरनेम हटा दिया था. दोनों ने अभी तक अपने तलाक की असली वजह नहीं बताई. इस बीच सीमा ने सोहेल से अलग होने पर पहली बार बात की है.

sohail khan 3 jpg 1200x900xt

 

सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने ‘बॉलीवुड बबल’ के साथ बातचीत में सोहेल खान (Sohail Khan) के साथ अपने तलाक को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, “बात ऐसी है कि, अगर मैं कीचड़ में होती तो मैं एक गहरे डार्क गड्ढे में डूब सकती हूं. इसलिए मैंने दूसरी तरह से रहना सही समझा. यही चीज मुझे जीवन में आगे बढ़ाती है.”

तब्बू ने Ajay Devgn के साथ शेयर की तस्वीर, ‘भोला’ में 9वीं बार साथ दिखेगी जोड़ी

सोहेल खान संग तलाक पर बोलीं सीमा सजदेहSohail Seema Divorce

सीमा ने आगे कहा, “आपके बच्चे, आपके फैमिली मेंबर्स, भाई, बहन कोई भी आपको ऐसे नहीं देख सकता है. आपकी बहन या बेटी आपको कीचड़ में नहीं देख सकते हैं. आप लगातार उस इंसान के लिए परेशान हैं.

Sohail Seema Divorce

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आजकल लाइमलाइट में; बेबी बंप के साथ फोटो हो रहे वायरल 

इसलिए उनके लिए मैं अपनी जिंदगी को पूरी तरह से पॉजिटिव एंगल से देख रही हूं. मैंने उन सभी निगेटिव चीजों को जाने दिया, जो मेरे पास थीं. साथ ही मुझे लगता है कि, मैं एक ऐसे पॉइंट पर पहुंच गई हूं, जहां मुझे अब किसी की कोई परवाह नहीं है. जो लोग जानते हैं कि, मैं कौन हूं, यह मेरा परिवार है, मेरे माता-पिता और मेरे बच्चे और मेरे भाई-बहन हैं… मेरे आस-पास के लोग जानते हैं कि, मैं कौन हूं और मैं अपने साथ सच्ची रहने वालों में से हूं. सच कहूं तो मेरे पास जीरो है.”

Sohail Seema Divorce

 

परिवार के खिलाफ जाकर सोहेल और सीमा ने की थी शादी

आज भले ही सोहेल और सीमा अलग हो गए हों, लेकिन साल 1998 में दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी की थी. अलग-अलग धर्म की वजह से उनके परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे, इसलिए दोनों ने परिवार को बताए शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्चे हैं योहान और निर्वाण.

स्टार वाइव्स के साथ सीमा सजदेह की वेब सीरीज

फिलहाल, सीमा सजदेह जल्द ही वेब सीरीज ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives of Bollywood Wives) के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं.