Solid Waste Management System : बांग्ला देश का दल ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम’ को देखकर चमत्कृत!  

निगम आयुक्त ने शहर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेंटेशन से जानकारी दी! 

641

Solid Waste Management System : बांग्ला देश का दल ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम’ को देखकर चमत्कृत!

 

Indore : स्वच्छता में छठी बार नंबर-वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश, शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे हैं। इस क्रम में बांग्ला देश के विभिन्न जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के 13 सदस्यीय दल ने मंगलवार को सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट सिस्टम के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन की श्रद्धा तोमर, एनजीओ के दीपक साहू व अन्य उपस्थित थे।

बांग्ला देश के निरोदचंद्र मंडल ज्वाइंट सेक्रेटरी पॉवर डिविजन मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर एनर्जी एंड मिनल रिसोर्स एंड एनपीडी बांग्लादेश, मोहम्मद इमीन खान डिप्टी सेक्रेटरी मिनिस्ट्र ऑफ एग्रीकल्चर, मोहम्मद सेफुल इस्लाम मजुमदार ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफ लोकल गर्वमेंट, कुरेशी महमुदीन, मोहम्मद रहमान, ममुनुर रशीद, सनवोर रहमान, अमीर रहमा, सिद्धीकी जोबीर, शबीना लबिब, तनवीर मसूद, अब्दुल कलाम रईद, फेसल महमूद खान सहित बांग्ला देश के विभिन्न शहरों के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के दल द्वारा सिटी बस ऑफिस में आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह से सौजन्य भेंट की गई। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा इंदौर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटियां हुआ करती थी। कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगे होते थे। इसके बाद इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, शहर के चिंहित वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाए। जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है। सभी कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

IMG 20231005 WA0021

शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सूखा कचरा संग्रहित किया जाता है। अब हर दिन 6 डस्टबिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउंड में निर्माणाधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि यह एशिया का सबसे बड़ा बायोगैस सीएनजी प्लांट है, जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।

बांग्लादेश के विभिन्न शहरो के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के दल द्वारा इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के तहत न्याय नगर, अमितेष नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, 6 बिन सेग्रिगेशन, स्टार चौराहा स्थित गारबेज कचरा ट्रांसफर स्टेशन, देवगुराडिया ट्रेन्चिंग ग्राउंड स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर, राजबाडा में स्वच्छता मॉडल व विभिन्न प्लांट का अवलोकन किया गया।