कुछ ED अफसर भी जेल जाएंगे’, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के करीबी के घर छापेमारी पर भड़के संजय राउत की चेतावनी

745

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के घर पर आयकर छापेमारी पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी लोगों को टारगेट क्यों किया जा रहा है. केवल शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस पर रेड होती है. सरकार यह दबाव बनाने के लिए कर रही है ताकि सरकार गिराई जा सके.

हमने अबतक इनकम टैक्स और ईडी को 50 नाम भेजे हैं और बार बार मैंने इसका ज़िक्र भी किया है, इसके बावजूद ईडी या इनकम टैक्स ने कुछ नहीं किया. एक सांसद के कहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. राउत ने कहा, आजकल कई पूर्व ईडी अधिकारी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.लेकिन मुंबई पुलिस पूरी जांच कर साठगांठ का खुलासा करेगी और कुछ ईडी अधिकारी भी जेल जा सकते हैं.