सनी देओल की ‘गदर 2’फिल्म में कुछ चेहरे दर्शकों को नहीं दिखेंगे

510

सनी देओल की ‘गदर 2’फिल्म में कुछ चेहरे दर्शकों को नहीं दिखेंगे

 

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का पहला पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था. पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

हाथ में हथौड़ा थामे तारा सिंह काफी गुस्से में दिखे थे. फिल्म के रिलीज होने का फैंस काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. इस बीच मूवी को लेकर कई तरह की खबरें इंटरनेट पर चल रही है. चलिए आज आपको बताते है कि इस बार फिल्म में कुछ चेहरे दर्शकों को नहीं दिखेंगे.

गदर 2 में नजर नहीं आएंगे ओम पुरी

‘गदर एक प्रेम कथा’ साल 2001 में आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे और इस बार गदर 2 से भी यही उम्मीद की जा रही है. लेकिन इस बार दर्शक फिल्म में कुछ चेहरों को मिस करने वाले है, जिसमें एक नाम ओम पुरी का है. फिल्म में अहम रोल निभाने वाले एक्टर अब हमारे बीच नहीं है. साल 2017 में उनका निधन हो गया.

नहीं दिखेंगे सकीना के पिता

गदर में अशरफ अली के रोल में अमरीष पुरी नजर आए थे. इस किरदार में एक्टर ने अपनी दमदार आवाज और एक्टिंग से जान फूंक दिया था. लेकिन गदर 2 में वो नजर नहीं आएंगे क्योंकि ब्लड कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई थी. फिल्म में वो सकीना यानी अमीषा पटेल के पिता बने थे.

Gadar 2: हाथ में हथौड़ा लिए तारा सिंह दिखे एक्शन मोड में, फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

ये 2 किरदार को भी दर्शक फिल्म में करेंगे मिस

गदर में एक किरदार ‘दरमियान सिंह’ था, जिसने लोगों को खूब हंसाया था. इस रोल को विवेक शौक ने निभाया था और आज वो हमारे बीच नहीं है. साल 2011 में उनका निधन हो गया और इस वजह से दूसरे पार्ट में वो नहीं दिखेंगे. वहीं, मिथिलेश चतुर्वेदी भी फिल्म गदर में नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर का रोल निभाया था. हालांकि फैंस को गदर 2 में उनकी झलक नहीं दिखेगी. पिछले साल ही एक्टर का निधन हो गया था. दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कहा. बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.