कोई तो कहे-अनाज,सब्जी,फल अब नहीं बचे खाने लायक,फिर क्या खाएं क्या नहीं

2016

कोई तो कहे-अनाज,सब्जी,फल अब नहीं बचे खाने लायक,फिर क्या खाएं क्या नहीं

*नर्मदा परिक्रमा पथ,गुजरात से स्वामी तृप्तानंद जी का कालम*

अब मामला शाकाहार मांसाहार का नहीं रहा है,क्योंकि शाकाहार में अब लोकप्रिय अनाज सब्जी फल भी खाने योग्य नहीं रहे। हाइब्रिड वर्णसंकर बीजों से रासायनिक उर्वरकों व कीटनाशक पेस्टीसाइड्स के बल पर उपजाई जा रही इन कृषि उपजों को उपभोक्ता की प्लेट में पहुंचते पहुंचते

IMG 20231207 WA0000
तमाम खतरनाक केमिकल्स मिल चुके होते हैं जिससे गेहूं- चावल- दालें- मूंगफली -सेवफल,Apple, कैला, पपीता, अंगूर, भिंडी, लौकी, तरबूज, आम,घनिया, ककड़ी खीरा, संतरा, मोसंबी आदि कतई खाने योग्य नहीं रह गए हैं। और इनका सेवन करने वालों में शुगर,B.P. कोलेस्ट्रॉल, प्रॉस्टेट, गर्भाशय गठान,किडनीफेल्योर और थॉयरॉइड की व्याधियाँ देखने को मिल रही हैं। ऐसी विकट परिस्थिति में कष्ट जाल से निकलने के लिए उन सभी अनाजों- दलटन-तिलहन- सब्जी फलों पर चिंतन- मनन होना चाहिए, जिन पर अभी हाइब्रिड की नज़रे इनायत नहीं हुई है। और न ही जिनके उत्पादन में व संग्रहण में मारात्मक जानलेवा कैंसर कारक रसायनों का उपयोग होता है।

IMG 20231207 WA0005

सभी दृष्टि से विचार करें तो
फिलहाल इन सभी को स्वास्थ्य गुण संपन्न विकल्प माना जा सकता है ~

*जौ-चना -बाजरा रा-गी – ज्वार- रजगरा – भगर (मोरियो सवां) सीताफल-चीकू अमरूद- बेर-जामुन
कैथ- कमरख- सिंघाड़ा-तिल- सूखे मेवे ड्रायफ्रूट बिल्वफल,कद्दू, Pumpkin,पानपत्ता, सहजन मोरिंगाक्ष आँवला पेठा- कुंदरू इमली- सागरतरीय छोटा नारियल- नींबू कच्चा केला – कच्चा पपीता – पोई- अरबी कंद- अरबी पत्र सरसों साग – बथुआ- ग्वारफली- जमीकंद – गांठगोभी- सेम (वाल- बलर) और भी अन्य थोड़े बहुत*

IMG 20231207 WA0002

वर्तमान में लोगों का मुख्य आहार है गेहूँ की रोटी, पर क्या यह वही गेहूँ है जो सन् 60 के दशक में हुआ करता था और जिसकी रोटी का
सुस्वाद पुराने लोगों को भली भांति याद है । पहले हाइब्रिड फिर यूरिया आदि केमिकल फर्टिलाइजर्स
ऊपर से अत्यंत जहरीले कीटनाशक
सबने मिलकर गेंहू को अब आहार योग्य ही नहीं छोड़ा है। 40 साल पहले आयोडिन नमक नहीं था , पीतल के बर्तन थे जिनके ऊपर हर 3 महीने में राँगा कलई करवानी पड़ती थी और उस कलई धातु की सूक्ष्म मात्रा शरीर के अंदर पैंक्रियाज को स्वस्थ रखती थी और कितना ही मीठा खाओ डायबिटीज किसी को नहीं होती थी। वंगभस्म नाम से आयुर्वेद में डायबिटीज कंट्रोल की जो शास्त्रोक्त भस्म है वह कलई धातु से ही बनती हैं। उन दिनों रोटी में बिर्रा बेजड़ा अर्थात जौ व चना समभाग मिलाकर मिस्सीरोटी बनाने का चलन सभी जगह पर था जिससे नाम को भी कब्ज नहीं रहता था और लोग प्रायः स्वस्थ थे। पर फिर भोजन व पानी को हथियार बनाकर कुछेक साधन संपन्नों को छोड़कर बाकी दुनिया भर के समस्त मनुष्यों-पशु-पक्षियों को बीमार बना डालने के गहरे षड्यंत्र को समझा जाना चाहिए।

IMG 20231207 WA0001

अन्न और जल हो गए
बी मा.री के द्वार !
तृप्तानंद अब खाइए
जौ – रागी प्लस ग्वार !!

*स्वामी तृप्तानंद*
8963968789
wtsp.
अमरेली, गुजरात