पिछोर में शिक्षक मनोज सगर के घर के ऊपर बम जैसा कुछ गिरा, पूरा मकान ध्वस्त, महिला घायल, पुलिस जांच में जुटी

562

पिछोर में शिक्षक मनोज सगर के घर के ऊपर बम जैसा कुछ गिरा, पूरा मकान ध्वस्त, महिला घायल, पुलिस जांच में जुटी

प्रमोद भार्गव की खास रिपोर्ट

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के पिछोर में शिक्षक मनोज सगर के ठाकुर बाबा कालोनी स्थित घर के ऊपर अचानक बम जैसा कुछ गिरा और पूरा मकान ध्वस्त हो गया।

लोगों का कहना है कि वायुयान से कुछ गिरा हो सकता है। लोगों ने हवाई जहाज को घर के ऊपर गुजरते हुए देखा है।यह संभव भी है, क्योंकि यहां से ग्वालियर का वायुसेना का लांचर पैड निकट है। अक्सर लड़ाकू विमान यहां से आसमान में गुजरते रहते हैं। इसलिए बम जैसा कुछ हो सकता है।

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद वायुसेना अभ्यास कर रही हो और भूलवश यह हादसा हो गया हो। स्थानीय पुलिस ग्वालिया के एयरबेस से संपर्क में है।

मकान मालिक मनोज सगर का कहना है कि हम घर के भीतर भोजन कर रहे थे, तभी फ्लाइट के ऊपर उड़ने का अनुभव हुआ और बम जैसा मेरे घर के ऊपर गिरा। पूरा मकान ध्वस्त हो गया है। लेकिन सब बच गए। पत्नी को थोड़ी चोट आई है।

पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि वायुयान से कोई पार्टिकल गिरा है। अभी जांच कर रहे हैं। ग्वालियर एयरबेस से संपर्क साध रहे हैं ।एयरबेस की टीम के आने के बाद कुछ पता चलेगा।