Somla Gets Bail, TI & SI Attached : डकैती मामले में पकड़ाए आरोपी सोमला की जमानत, बाणगंगा टीआई और एसआई अटैच!
Indore : लंदन विला टाउनशिप में हुई डकैती मामले में जांच में लापरवाही बरतने को लेकर बाणगंगा थाने के टीआई नीरज बिरथरे और एसआई कमल किशोर को अटैच कर दिया गया। डीसीपी पंकज पांडे ने दोनों पर हुई इस कार्रवाई की पुष्टी की है। पुलिस ने रिमांड के बाद मंगलवार को सोमला को कोर्ट में पेश किया था, पर उसकी जमानत को रोक नहीं सकी।
मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद डकैती मामले पकड़े गए आरोपी सोमला पिता बदनसिंह निवासी बड़ी कदवाल को जमानत मिल गई। बताया गया कि प्रकरण को इतना कमजोर बनाया गया था कि कोर्ट ने उसे सही नहीं माना और आरोपी को जमानत दे दी। इसके बाद आनन-फानन में यह कार्रवाही की गई है। लेकिन, इस पूरी घटना से पुलिस की कमजोरी पर उंगली उठी है। क्योंकि, सोमला कि गिरफ्तारी पर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही थी। पर उसकी कहानी कोर्ट में सही साबित नहीं हुई।
घटना के अनुसार, 23 फरवरी को इंडियन ऑयल कंपनी के मैनेजर पुष्पेन्द्र सिंह के घर पर डकैती पड़ी थी। कमरे में चार डकैतों ने उनसे गहने और नकदी छीन लिए और भाग गए थे। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें अलीराजपुर इलाके के सोमला गिरोह का हाथ बताया गया था। लेकिन, सोमला को पकड़ने के बाद रिमांड के बाद जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तो नया मोड़ सामने आया।
पुलिस जांच में लापरवाही
जानकारी के मुताबिक मामले की जांच कर रहे बांणगंगा टीआई नीरज बिरथरे और एसआई कमल किशोर को जांच में लापरवाही बरतने के कारण हटाया दिया गया। इससे पहले बांणगंगा पुलिस ने शक के आधार पर सोमला पिता बदनसिंह निवासी बड़ी कदवाल को अलीराजपुर से गिरफ्तार किया था। जिसे मंगलवार को जेएमएफसी कोर्ट से सोमला को जमानत मिल गई। पुलिस का दावा था कि सोमला और उसके साथियों ने लंदन विला में इंडियन ऑयल कंपनी के मैनेजर के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दावा किया था कि डकैती के पीछे सोमला गैंग का हाथ है।
सोमला का हाथ होना साबित नहीं
पुलिस ने सोमला को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट पर पेश किया। लेकिन, पुलिस कोर्ट में सोमला का डकैती में हाथ होना साबित नहीं कर पाई। यहां तक कि उसके पास से कोई भी ऐसा सामान भी नहीं मिला, जो उसके डकैती में शामिल होने की पुष्टि करता हो। ऐसे में जिला कोर्ट ने पहली सुनवाई में ही उसे जमानत दे दी।
जांच पर उंगली उठाई
गिरफ्तार आरोपी सोमला की जमानत से पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे है। सोमला की गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी हुई थी। उसके खिलाफ पहले से 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उसमें भी 11 केस लूट और डकैती से संबंधित है। जिस मामले में जमानत हुई उसमें भी गंभीर धाराएं लगी थी। इसके बावजूद पुलिस अपनी जांच में उसका शामिल होना साबित नहीं कर सकी।
मामले में डीसीपी से प्रतिवेदन मांगा गया
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के मुताबिक, पुलिस से कहां चूक हुई, इसकी जांच के आदेश दिए गए है। जोन-3 के डीसीपी पंकज पांडे से प्रतिवेदन मांगा गया है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।