पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार,आरोपी के विरुद्ध पूर्व से चोरी, हत्या सहित 3 अपराध दर्ज

209

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार,आरोपी के विरुद्ध पूर्व से चोरी, हत्या सहित 3 अपराध दर्ज

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर में मंगलवार की देर रात 10:30 बजे गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने हत्याकांड का एक खुलासा किया है जिसमे पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की है। आरोपी नरेंद्र रैकवार के विरुद्ध पूर्व से चोरी, हत्या सहित 3 अपराध दर्ज है।

नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम ने बताया कि सुबह गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 12 में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव डले होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम, थाना पुलिस, एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजपुर अस्पताल भेजा गया। पूंछताछ में मृतक व्यक्ति की हत्या मृतक के बेटे नरेंद्र रैकवार द्वारा लकड़ी की पटिया से गंभीर चोट पहुंचाकर की गई थी। थाना पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया। उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी नरेंद्र रैकवार निवासी गढ़ीमलहरा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पिता ने उसके साथ बचपन में मारपीट की थी और उसकी शादी उसकी पसंद की लड़की से नहीं की थी जिस वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नरेंद्र रैकवार के विरुद्ध पूर्व से चोरी,हत्या सहित गैर इरादतन हत्या जैसे तीन अपराध दर्ज हैं। कार्यवाही जारी है।