मां की सड़ी-गली लाश के साथ कमरे में बंद था बेटा

1427

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर इस्पात नगर के हॉस्टल एवेन्यू ..इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.मामला इतना संवेदनशील था की देखनेवालों की आँखे भी नाम हो गयी .एसा पहले भी दिल्ली के एक इलाके में हुआ था .सूत्रों के मुताबिक़ यहां एक बुजुर्ग महिला की लाश उसके मकान में पड़ी थी. कमरे में महिला का बेटा भी बंद था.

मां की सड़ी-गली लाश के साथ कमरे में बंद था बेटा, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो रह गई हैरान - Durgapur Son sitting with mother decomposed body locked in room police broke

पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान का गेट तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक बेटा अपनी मां की सड़ी-गली लाश के साथ बैठा रहा. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी .   पड़ोसियों को जब मकान से बदबू आती महसूस हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखकर हैरान रह गई.

मां की सड़ी-गली लाश के साथ कमरे में बंद था बेटा, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो रह गई हैरान - Durgapur Son sitting with mother decomposed body locked in room police broke

पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे मे..में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया है.जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात दुर्गापुर इस्पात नगर के हॉस्टल एवेन्यू ..इलाके में एक घर से दुर्गंध आ रही थी. आसपास के लोगों ने वजह जानने की कोशिश की, लेकिन कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला अन्ना चक्रवर्ती का सड़ा हुआ शव पड़ा हुआ था. ..

मां की सड़ी-गली लाश के साथ कमरे में बंद था बेटा, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा तो रह गई हैरान - Durgapur Son sitting with mother decomposed body locked in room police broke