Sonali Death Case : फोगाट की हत्या केस में रेस्तरां मालिक समेत चार गिरफ्तार

'कर्लीज' में पार्टी के दौरान सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग पिलाई गई

1114

Goa : सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा पड़ताल कर रही टीम के हाथ में क्लब के बाथरूम से कुछ ड्रग्स भी बरामद हुई। इस केस में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें फोगाट (Sonali Phogat) के करीबी कहे जाने वाले सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह के अलावा क्लब का मालिक और ड्रग पेडलर शामिल है।

गोवा पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि दोनों आरोपियों (सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ) ने अपने बयान में संदिग्ध से ड्रग्स की बात मंजूर थी। इसके बाद संदिग्ध ड्रग पेडलर दत्ताप्रसाद गांवकर को अंजुना से पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए गए एक अन्य व्यक्ति की पहचान कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स के रूप में हुई। यहीं फोगाट (Sonali Phogat) रहस्यमय परिस्थितियों में अपनी मौत से पहले 22 अगस्त की देर रात पार्टी कर रही थीं।

पुलिस ने बयाया कि सागवान और सिंह ने कथित तौर पर पानी में नशीला पदार्थ मिलाया था और 22 और 23 अगस्त की रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान उन्होंने फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने कहा कि दोनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि फोगाट की कथित हत्या के लिए आर्थिक हित भी जिम्मेदार हो सकते है।

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर सोनाली की हत्या का आरोप लगाया है. इससे पहले सोनाली फोगाट की CCTV फुटेज भी सामने आई! इसमें वह लड़खड़ाती नजर आ रही हैं। सोनाली का निधन 23 अगस्त को हो गया था। उनकी मौत हार्ट अटैक से बताई गई, लेकिन परिवार ने उनकी हत्या का आरोप लगाया था। परिवार लगातार मामले में CBI जांच की मांग कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।