Sonam’s Brother Called to Shillong : सोनम के भाई गोविंद को शिलांग तलब किया, केस को लेकर पूछताछ होगी!  

घटनाक्रम से जुड़ी बातों की जानकारी ली जाएगी, उसके आरोपों से नाराज है शिलांग पुलिस!

407

Sonam’s Brother Called to Shillong : सोनम के भाई गोविंद को शिलांग तलब किया, केस को लेकर पूछताछ होगी!  

Indore : राजा हत्याकांड की षड्यंत्रकारी आरोपी सोनम से शिलांग पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी ने सरेंडर होने से पहले गाजीपुर स्थित ढाबे से फोन कर भाई को बुलाया था। अब पुलिस ने आरोपी के भाई गोविंद को भी सोहरा थाने पर तलब किया है। वहां घटनाक्रम से जुड़ी कई अहम बातों की जानकारी ली जाएगी। शिलांग पुलिस ने गोविंद पर अपनी बहन सोनम की खोजबीन ठीक से नहीं करने को लेकर आरोप लगाए थे और पुलिस अधिकारियों को किए गए कॉल की रिकॉर्डिंग भी वायरल की थी।

सरेंडर होने पर सोनम को वन स्टाप सेंटर पर रखा गया था, वहां भी गोविंद ने मुलाकात की थी। हत्या के बाद आरोपियों ने जिस हथियार को खाई में ही फेंक दिया था, शव के पास से मिला था। राजा की हत्या की हत्या 23 मई को हुई थी। उसके बाद लगातार शिलांग में बारिश होती रही। हथियार के आगे के हिस्से में जंग लग गया था,उसका मत्था नया था। हथियार की तस्वीर भी सामने आई है।ई

गुवाहाटी से खरीदा था हथियार 

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने हथियार को ऑनलाइन पेमेंट कर गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा था। यह डेढ़ फीट का हथियार है, जो आरोपी विशाल शर्ट के पीछे छिपाकर चल रहा था। जैसे ही सोनम राजा को बंद पार्किंग यार्ड की तरफ ले गई, विशाल ने पीछे से राजा के सिर पर वार कर दिया। दो वार के बाद राजा अचेत होकर गिर पड़ा था। इसके बाद सोनम सहित चारों आरोपियों ने राजा को खाई में फेंक दिया था।

वीडियो डालने वाले पर सवाल उठाए 

राजा की तेरहवीं के दौरान बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि वे चाहते हैं कि सोनम, उसके माता-पिता, भाई गोविंद और भाभी का नार्को टेस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें शक है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। राजा और सोनम का एक वीडियो सोमवार को सामने आया। एक यूट्यूब के वीडियो में दोनों कैद हुए थे। इस पर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालों से भी पूछताछ की जाए कि उन्होंने ये फुटेज पहले क्यों नहीं साझा किए।