

Sonam’s Missing Laptop has been Found : सोनम का गायब लेपटॉप पलासिया के नाले से ढूंढ लिया, पुलिस के पास अब अहम डिजिटल सबूत!
शिलांग जेम्स ने ही इसे फेंका था, अब खुलेंगे हत्या, हवाला और प्रॉपर्टी डील के गहरे राज!
देखिए वीडियो : किस तरह नाले से खोजा गया!
Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में बुधवार को एक बड़ा मोड़ आया, जब मेघालय पुलिस को सोनम रघुवंशी का गायब लैपटॉप मिल गया। यह लैपटॉप इंदौर के पलासिया नाले में मिला, जिसे पुलिस ने बुधवार सुबह से तलाशना शुरू किया था। पुलिस का मानना है कि यह लैपटॉप हत्या के साथ-साथ हवाला और संदिग्ध प्रॉपर्टी डील से जुड़े कई अहम राज़ उजागर कर सकता है।
इस लैपटॉप को फेंकने वाला कोई और नहीं, बल्कि प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स है, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने बिना देखे ही इसे नाले में फेंक दिया था। उसने बताया कि उसे डर था कि इस डिजिटल डिवाइस में ऐसा कुछ हो सकता है जो उसे इस मामले में फंसा दे। जानकारी यह भी मिली है, की पुलिस को यह लैपटॉप खोजने पर भी नहीं मिला था।
फिर शिलांग जेम्स को पुलिस ने नाले में उतारा, जहां उसने इस लैपटॉप को एक थैली में खोज निकाला। सूत्रों ने यह भी बताया कि सिर्फ लैपटॉप ही नहीं पुलिस को कुछ और भी महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। कहा यह भी जा रहा है कि जिस पिस्टल और सोनम के मोबाइल की खोज की जा रही थी, वह भी नाले से बरामद हो गए।
मेघालय पुलिस को अब पूरा शक है कि सोनम इस लैपटॉप का इस्तेमाल व्यापारिक सौदों और वित्तीय लेन-देन के लिए करती थी। साथ ही, इसमें हवाला से संबंधित जानकारी और हत्या की साजिश के डिजिटल साक्ष्य भी हो सकते हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इंदौर में सोनम, राज कुशवाहा और विशाल चौहान शिलोम के ही जी-1 फ्लैट में रुके थे। तीनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आईं, जिससे यह लैपटॉप एक मजबूत सबूत के तौर पर शिलांग कोर्ट में पेश किया जा सकता है।