मां की मृत्यु पर पुत्रों ने करवाएं नेत्र दान

_बडनगर स्थित गीता भवन न्यास समिति के सहयोग से 21 वां नेत्रदान रतलाम में सम्पन्न_ 

640

मां की मृत्यु पर पुत्रों ने करवाएं नेत्र दान

रतलाम: अपनी मां श्रीमती सुरेखा प्रभु पति स्व.श्री गजानन प्रभु उम्र 83 वर्ष इन्द्र लोक नगर के स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र प्रसाद एवं राजीव प्रभु ने नेत्रदान कि इच्छा जाहीर करते हुए महाराष्ट्र समाज के वरिष्ठ सदस्य वीरेन्द्र वाफगांवकर को सूचना दी।

तब वीरेंद्र वाफगांवकर ने समाजसेवी गोविन्द काकानी सचिव काकानी सोशल वेलफेयर फाउन्डेशन को सुचित किया।

सुचना प्राप्त होते ही काकानी द्वारा तत्काल गीता भवन के ट्रस्टी,नेत्रदान एवं देहदान प्रभारी डॉ.जी.एल.ददरवाल (कुमावत) को सुचित किया।

IMG 20230206 WA0059

जो अपनी टीम के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती सोनी गोपाल यादव,हेमन्त मूणत,गीता भवन मैनेजर संजय कुमावत के सहयोग से सफल नेत्रदान किया गया।

संस्था के अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी बड़नगर द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र को टीम द्वारा दिया गया एवं कृतज्ञता प्रकट करते हुए प्रभु परिवार को धन्यवाद व्यक्त किया।बता दें कि गीता भवन न्यास समिति बड़नगर द्वारा यह 226 वां एवं रतलाम से 21 वां नेत्रदान हैं।