Sons Fought for Father’s Victory: पिता को जीत दिलाने बेटे कर रहे दिन रात एक, दिग्गज नेताओं के पुत्र संभाल रहे क्षेत्र
भोपाल: पिता को जीत दिलाने के लिए उनके बेटे विधानसभा चुनाव में दिन रात एक कर रहे हैं। प्रदेश में ऐसी कई विधानसभा क्षेत्र हैं जहां पर भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के पुत्र अपने पिता के चुनाव क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और पिता के जीत के लिए पूरी मेहनत और ताकत के साथ जुटे हुए हैं। इनमें प्रदेश के दिग्गज नेताओं के भी पुत्र शामिल हैं।
भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दल में अपने पिता की साख बचाने के लिए बेटों ने क्षेत्र में प्रचार की कमान संभाल रखी है।
बुधनी- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से उम्मीदवार हैं। वे दिन भर प्रदेश भर में चुनावी दौरे कर रहे हैं। उनके बडे बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने उनके क्षेत्र में प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रखी है। वे अपने पिता की जीत के लिए दिन रात एक किए हुए हैं।
छिंदवाड़ा- प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र के लोकसभा सदस्य उनके बेटे नकुल नाथ हैं, कमलनाथ प्रदेश भर में दौरे कर रहे हैं, ऐसे में नकुलनाथ ने न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि अपने लोकसभा क्षेत्र की हर सीट पर प्रचार का जिम्मा उठाया है।
दिमनी- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर इस सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। वे भी दिन भर प्रदेश की दूसरी विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी दौरे कर भाजपा की सरकार बनवाने के लिए जुटे हुए हैं। ऐसे में उनके चुनाव क्षेत्र की कमान उनके बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह ने संभाल रखी है।
इंदौर- 1 – यहां से भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय उम्मीदवार हैं। उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर तीन से विधायक हैं, वे इस बार चुनाव नहीं लड़ रहें। वे अपने पिता के क्षेत्र इंदौर विधान सभा 1 के साथ ही इंदौर तीन सीट पर भाजपा को विजय दिलाने के लिए सक्रिय हैं।
रेहली- भाजपा के सबसे सीनियर विधायक गोपाल भार्गव सागर जिले की इस सीट से उम्मीदवार हैं। वे भी बुंदेलखंड सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी पार्टी के प्रचार-प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके बेटे अभिषेक भार्गव रेहली में सक्रिय हैं और अपने पिता के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
दतिया- नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा यहां पर सक्रिय है। मिश्रा को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जाना पड़ रहा है। ऐसे में उनके क्षेत्र में उनके चुनाव प्रचार का जिम्मा सुकर्ण मिश्रा ने अपने हाथों में ले रखा है।
खुरई- यहां से भूपेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने क्षेत्र में ही ज्यादा वक्त दे रहे हैं, लेकिन उनके बेटे अभिराज सिंह भी पूरे क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपने पिता को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए सक्रिय हैं।
सुरखी- यहां से गोविंद राजपूत विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उनके बेटे आकाश राजपूत भी उनके साथ पूरे क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे भी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर रहे हैं।
सोनकच्छ- पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे पवन सिंह वर्मा भी इस सीट पर सक्रिय हैं। पिता-पुत्र मिलकर दोनों ही इस सीट पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। दोनों की अलग-अलग गांवों और कस्बों में जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं।
गोटेगांव- विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति इस क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। उनके बेटे नीर प्रजापति उनके साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। नीर भी अपने पिता के लिए वोट मांगने के लिए पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं।