स्मृति मंधाना के शादी रद्द करने के अपडेट के तुरंत बाद ही पलाश ने भी शेयर की पोस्ट – कहा-झूठी और अपमानजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

233

स्मृति मंधाना के शादी रद्द करने के अपडेट के तुरंत बाद ही पलाश ने भी शेयर की पोस्ट – कहा-झूठी और अपमानजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल से शादी रद्द करने का अपडेट दिया है. मंधाना के अपडेट के तुरंत बाद ही पलाश ने भी एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे.

बता दे कि 23 नंवबर 2025 को स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी होनी थी. लेकिन फिर अचानक मंधाना के पिता की तबियत बिगड़ गई और शादी को पोस्टपोन करवाना पड़ा है. वहीं फैंस को उनकी शादी के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि मंधाना के अपडेट के बाद पलाश ने पोस्ट शेयर करते हुए अपडेट दिया है. आइए जानते उन्होंने क्या कहा है.

IMG 20251207 WA0022 1

*पलाश मुछाल ने मंधाना के अपडेट के बाद दिया बड़ा अपडेट* 

पलाश ने पोस्ट पर लिखा, “मैंने अपने जीवन में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है. मेरे लिए यह देखना बहुत कठिन रहा है कि जो चीज मेरे लिए सबसे पवित्र रही है, उसके बारे में आधारहीन अफवाहों पर लोग इतनी आसानी से प्रतिक्रिया करते हैं. ये मेरे जीवन का सबसे कठिन चरण है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहकर शालीनता से इससे निपटूंगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं वास्तव में आशा करता हूं कि हम, एक समाज के रूप में, असत्यापित गपशप के आधार पर किसी को आंकने से पहले रुकना सीखेंगे, जिनके स्रोतों की कभी पहचान नहीं की जाती है. हमारे शब्द ऐसे घाव कर सकते हैं, जिन्हें हम कभी नहीं समझ सकते. जब हम इन चीज़ों के बारे में सोचते हैं, तो दुनिया में कई लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं. मेरी टीम झूठी और अपमानजनक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. इस कठिन समय में दयालुता के साथ मेरे साथ खड़े रहने वाले सभी लोगों को धन्यवाद.”