
Sophia Family Showers Flowers on Modi’s Roadshow : बड़ोदरा में PM मोदी के रोड़ शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने फूल बरसाए!
‘मीडियावाला’ के स्टेट हेड विक्रम सेन की रिपोर्ट
Vadodara : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने वडोदरा में रोड शो के जरिए की। यहां भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा की। प्रधानमंत्री मोदी पांच शहरों में चार रोड शो और तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत दाहोद में 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से स्थापित रेलवे उत्पादन यूनिट का लोकार्पण किया। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मोदी के वडोदरा के बाद भुज और अहमदाबाद में भी रोड शो करेंगे।
वड़ोदरा में मोदी के रोड़ शो के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था। अपनी बहन सोफिया कुरैशी के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ले, उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है।’

कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शाइना सुन्सारा ने बताया कि मैं खुद एक महिला हूं, मैं इस बात को महसूस कर सकती हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया। सोफिया कुरैशी मेरी जुड़वां बहन है। ये बहुत प्रोत्साहित करने वाली बात है। अब सोफिया सिर्फ मेरी बहन नहीं रही, अब वो पूरे देश की बहन बन गई है।
दाहोद के खरोड में सभा को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा में हुए रोड़ शो के बाद दाहोद जिले के खरोड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने आज ही के दिन उन्होंने 2014 में पीएम पद की शपथग्रहण की थी। यहां हुई विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं है, ये हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है।
आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होगा।
उन्होंने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में बाल-बच्चों के सामने पिता को गोली मार दी, पत्नियों के सामने पति को मार दिया। आज भी वो तस्वीरें देखते हैं तो खून खौल जाता है। ये 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी गई थी,इसलिए मोदी ने वही किया, जिसके लिए देशवासियों ने आपने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी है। मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारी सेना ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। हमने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ सबसे बड़े आतंकी ठिकाने, उन्हें ढूंढ निकाला और हिसाब-किताब पक्का कर लिया।
22 अप्रैल को जो आतंक का खेल खेला गया था, 6 तारीख की रात को 22 मिनट में हमने उन्हें मिट्टी में मिला दिया। लेकिन, जब पाकिस्तानी सेना ने दुस्साहस दिखाया तो हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी। मोदी ने आगे कहा कि देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है। भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है। देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है। उल्लेखनीय हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचें हैं, जहां वे 82 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे।





