मीडियावाला.इन।
दतिया: वेब फिल्म की शूटिंग देखने गए नाबालिग बच्चों को बाउंसरों ने बनाया मुर्गा। बच्चों को मुर्गा बनाकर डांटने का वीडियो वायरल। बड़ौनी किले के पास का है वीडियो।
बड़ौनी में चल रही है वेब फिल्म दुनाली की शूटिंग। कल पहुंची थी फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की टीम। आज शूटिंग देखने के लिए किले के अंदर घुस गए थे ग्रामीण बच्चे। टीम के बाउंसरों ने बच्चों को बनाया मुर्गा। वीडियो वायरल होने के बाद बड़ौनी पुलिस ने शुरु की वीडियो की जांच।
देखिये वायरल वीडियो-
(मीडिया वाला इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है)
RB