Sought Permission for Euthanasia : नर्स ने CM को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी!

जानिए वजह कि क्यों इस नर्स ने बेटी के साथ मरना चाहा!

1449

Sought Permission for Euthanasia : नर्स ने CM को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी!

Indore : इंदौर रहने वाली और ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में पदस्थ नर्स पूनम सरनकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बेटी के साथ इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। नर्स का आरोप है कि गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन और जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह फैसला किया। पीड़ित नर्स ने मुख्यमंत्री से 15 दिन के अंदर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने या इन अधिकारियों को हटाने की मांग की।

पूनम सरनकर ग्वालियर स्थित जयारोग्य चिकित्सालय में बतौर नर्सिंग ऑफिसर पदस्थ हैं। उन्होंने 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री को यह पत्र लिखा है। इसमें नर्स ने अपनी बेटी के साथ इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की। पूनम का आरोप है कि उसे छ माह से वेतन नहीं मिला। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। पूनम ग्वालियर में बेटी व माता-पिता के साथ किराए के मकान में रहती है। उनके पति इंदौर में छोटा-मोटा कारोबार काम करते हैं।

IMG 20230411 WA0056
मुख्यमंत्री पत्र में पूनम ने आरोप लगाया कि जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ मेरा वेतन नहीं निकाल रहे हैं। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम ने उनके साथ अभद्रता की। पूनम कहती है कि डीन ने एक युवक को भेजकर मैसेज भेजा था कि रात को 8 बजे के बाद आकर मिल लो, आपकी पूरी सैलरी दिलवा देंगे।

जब पीड़ित नर्स ने दोनों अधिकारियों की शिकायत की, तो उसे लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं। उस पर मानहानि का दावा करने की धमकी दी जा रही है। साथ ही उसकी शिकायत पुलिस से भी की गई। इसे लेकर वो अब थाने के चक्कर लगा रही है। इसी से परेशान होकर नर्स पूनम सरनकर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उसे बेटी के साथ इच्छा मृत्यु दिए जाने की मांग की है। 15 दिन में उसे इच्छा मृत्यु के लिए अनुमति देने या फिर दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग की है। पर, जानकारी मिली कि अभी तक इस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई!