

Sound Silencer : मोटरसाइकिल में लगे 150 ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले साइलेंसरो पर चला पुलिस का बुलडोजर!
Ratlam : शहर में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 5 सौ से अधिक दोपहिया वाहनों को चेक किया। इनमें से 150 साइलेंसर, 5 प्रेशर हार्न लगाएं गए थे जिनकी वजह से ध्वनि प्रदुषण होता है और शहर के आमजन परेशान रहते हैं। बुलेट पर 3-3 युवा बैठकर बाजारों में तेजी से चलाकर बुलेट में लगे अवैध साइलेंसर से कान फोडू आवाजें करते हुए निकलते हैं जिसकी शिकायत एसपी और यातायात डीएसपी अनिल कुमार रॉय को की गई थी। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डीएसपी अनिल कुमार रॉय तथा अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा कार्रवाई की गई।
बता दें कि वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाहीं करने के पश्चात वाहन के साइलेंसर जप्त कर शहर के दोबत्ती क्षेत्र में घोडा चौराहा स्थित चौपाटी पर बुलडोजर से नष्टीकरण की कार्यवाहीं की गई। कार्रवाई में डीएसपी अनिल कुमार रॉय, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक संतोष चौरसिया, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सर्वेश द्विवेदी, धीरेन्द्र दीक्षित, मोहन धार्वे, भगतसिंह, शिवकुमार आदि मौजूद रहें।
क्या कहते हैं डीएसपी!
डीएसपी अनिल कुमार रॉय ने बताया कि यह कार्यवाहीं शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सुचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेंगी।
देखिए वीडियो.