Sourav Did Not Leave BCCI : इस्तीफे के कयास ट्वीट से लगाए, जय शाह ने कहा ‘वे अभी BCCI के अध्यक्ष पद पर!’

606

Mumbai : BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली के एक ट्वीट ने ख़बरों की दुनिया भूचाल दिया। खबर ये थी कि उन्होंने BCCI से इस्तीफा दे दिया।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्द ही नई इंनिंग की शुरुआत करेंगे। इस लिहाज से ये अनुमान लगाया गया कि वे अपने पद को छोड़ने वाले हैं या छोड़ दिया है।

लेकिन, ये खबर ब्रेकिंग से आगे बढ़ती तभी BCCI के सचिव जय शाह इस पूरे मसले पर रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने साफ कह दिया है कि गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है। वे अभी BCCI के अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं।

जैसे ही ये खबर आई कि सौरभ गांगुली ने BCCI से इस्तीफा दे दिया, खेल जगत और राजनीति के गलियारों में चर्चा चल पड़ी कि वे भाजपा से जुड़कर राज्यसभा में आएंगे।

ये भी कयास लगाए गए कि राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत विशिष्ट हस्तियों की उस लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं, जिसमें अभी 7 लोगों का मनोनयन होना है।

पिछले दिनों उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को ध्यान में रखते हुए तय मान लिया गया था कि वे राजनीति में आ रहे हैं।

इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी।

ममता बनर्जी की टीएमसी (TMC) के नेताओं ने भी इस पर टिप्पणी की। हालांकि गांगुली ने इसे साधारण मुलाकात करार दिया था। लेकिन, फिलहाल इन सारे कयासों पर विराम लग गया।

सौरभ ने ट्वीट में जो लिखा

‘साल 1992 में मैंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। 2022 इसके 30 साल पूरे होने का वर्ष है। तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है।

मुझे आप सभी का समर्थन मिला है। मैं आज अपने हर एक फैन का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने भी मेरी इस यात्रा में भागीदारी दी और मुझे यहां तक पहुंचाया।

आज मैं ऐसी चीज की शुरुआत करने की योजना बना रहा हूं, शुरू करने की योजना बना रहा हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि काफी सारे लोगों को फायदा पहुंचेगा।

मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ मिलेगा।’

हर पार्टी में स्वागत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई राजनीतिक पार्टियों में सौरभ गांगुली को पार्टी में शामिल करने के लिए रस्साकशी जैसी स्थिति देखने को मिली थी।

इसमें दो मत नहीं है कि वे जिस किसी भी पार्टी का दामन थामेंगे, उसे राजनीतिक मोर्चे पर बड़ा फायदा मिलेगा। पश्चिम बंगाल में उनके बड़े प्रशंसक हैं।

भारतीय राजनीति की यह वर्षों पुरानी रवायत रही है कि जब कभी-भी किसी खेल या फिल्म जगत से जुड़ा शख्स जिस राजनीतिक दल का दामन थामते हैं, उसे बड़ा ही फायदा पहुंचता है।

ऐसे में लाजमी है कि सौरभ को राजनीतिक पार्टी में शामिल करना फायदे का सौदा होगा। वर्तमान के उनके संकेतों से स्पष्ट है कि वे भविष्य में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।