सौरव गांगुली की विदाई पक्की!

जानिए कौन बन सकता है नया अध्यक्ष

1003
सौरव गांगुली की विदाई पक्की!

मुंबई: बीसीसीआई को अब नया अध्यक्ष मिलने वाला है। इस वक्त बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं, लेकिन अब उनके अध्यक्ष पद के दिन कुछ ही दिन के बचे हुए, बताए जा रहे हैं। जल्द ही बीसीसीआई के सभी पदों के लिए फिर से चुनाव होने वाले हैं और पता चला है कि सौरव गांगुली दोबारा से इस पद के दावेदार नहीं हैं। इस बीच बीसीसीआई का नया अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर तमाम तरह की बातें चल रही हैं और अटकलों का बाजार भी गर्म है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद पर अब कौन विराजमान होगा, इसको लेकर दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं और हो सकता है कि इन्हीं में से कोई नया अध्यक्ष बन भी जाए।

18 अक्टूबर को मिलेगा बीसीसीआई को नया बॉस 
बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव 18 अक्टूबर को होना है। चुनाव मुंबई में होगा, इससे पहले 11 और 12 अक्टूबर को दावेदार अपना अपना नामांकन करेंगे, इसके बाद 13 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद अगर दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को मतदान होने की बात सामने आ रही है। इस बीच इंडिया टीवी को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अभी के अध्यक्ष सौरव गांगुली चुनाव फिर से अध्यक्ष बनने के मूड में नहीं हैं। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह भी अध्यक्ष बनने की रेस नहीं नहीं हैं, लेकिन वे इसी पद यानी सचिव के लिए फिर से दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बीच अध्यक्ष पद के लिए जो दो दावेदार हैं, उसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर बैठकें भी हो चुकी हैं, जिसमें बीसीसीआई के कई दिग्गज शामिल हुए थे।